Famous Street Food In Prayagraj: प्रयागराज आएं तो इन मशहूर नाश्तों का जरूर उठाएं लुत्फ

Shaurya Punj

कचौड़ी सब्जीप्रयागराज में ही नहीं उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों में आप सुबह-सुबह कचौड़ी-सब्जी का स्वाद ले सकते हैं. ये यहां का पसंदीदा नाश्ता है जिसे खाने वालों में स्थानीय लोगों की भीड़ ज्यादा नज़र आती है.

Famous Street Food In Prayagraj | Prabhat Khabar Graphics

कचौड़ी सब्जी

प्रयागराज के लोग नाश्ते में उड़द दल कचौड़ी को आलू-टमाटर और मसालों से बनने वाली सब्जी के साथ लोग चटकारे ले लेकर खाते हैं.

Famous Street Food In Prayagraj | Prabhat Khabar Graphics

ठंडी लस्सी इलाहाबाद में गर्मियों की दोपहरें दही से बनी ठंडी लस्सी के लिए होती हैं, जिसे तब तक मथकर भरपूर मक्खन जैसा बनाया जाता है, जब तक कि ऊपर से क्रीम न उग जाए.

Famous Street Food In Prayagraj | Prabhat Khabar Graphics

ठंडी लस्सी

प्रयागराज की कई दुकानें विभिन्न मीठे और सुगंधित स्वाद प्रदान करती है जो इसे एक अवश्य देखने योग्य स्थान बनाती है.

Famous Street Food In Prayagraj | Prabhat Khabar Graphics

मसाला चुरमुरा शहर के किसी भी स्ट्रीट स्टॉल को चुनें और आपको अद्भुत मसाला चुरमुरा का स्वाद मिलेगा. यह कुछ हद तक कोलकाता के झाल-मुरी के समान है

Famous Street Food In Prayagraj | Prabhat Khabar Graphics

मसाला चुरमुरा

लेकिन प्रयागराज के मसाला चुरमुरा का स्वाद अनोखा है जिसमें भुने हुए चने, मूंगफली और निश्चित रूप से चाट मसाला की अच्छाई है.

Famous Street Food In Prayagraj | Prabhat Khabar Graphics

प्रयागराज की चाटचाट एक ऐसा व्यंजन है जिसे हर शहर मनाता है और प्रयागराज भी इसका अपवाद नहीं है. यहां का सबसे पसंदीदा चाट स्टॉल निराला की चाट है. प्रयागराज की कई दूकानें वर्षों से चाट व्यंजन बना रही है और ये एक पहचान बन गई है.

Famous Street Food In Prayagraj | Prabhat Khabar Graphics

प्रयागराज की चाट

यदि आप प्रयागराज जाने की योजना बना रहे हैं, तो 'दही-सोंठ के बताशे', पापड़ी चाट और देसी घी से बनी फुल्की का स्वाद लेना न भूलें.

Famous Street Food In Prayagraj | Prabhat Khabar Graphics

इलाहाबादी अमरूद का लें स्वादजैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, कि इसका स्वाद तो आपको इलाहाबाद में ही मिल पाएगा. यह अमरूद यहां सबसे फेमस है, जोकि सालों से यहां बिक रहे हैं. इलाहाबादी अमरूद की यह पहचान होती है कि यह अंदर से लाल होते हैं और स्वाद की अगर बात करें तो यह काफी मीठे होते हैं.

Famous Street Food In Prayagraj | Prabhat Khabar Graphics

इलाहाबादी अमरूद का लें स्वाद

प्रयागराज की फेमस दही-जलेबीदूध के साथ जलेबी का स्वाद तो आपने सुना होगा, लेकिन अगर आपको दही जलेबी का स्वाद चखना है तो आपको प्रयागराज से अच्छी कोई जगह मिल ही नहीं सकती है. यहां दही-जलेबी प्रमुख नाश्ते के तौर पर खाई जाती है.

Famous Street Food In Prayagraj | Prabhat Khabar Graphics

प्रयागराज की फेमस दही-जलेबी