Netarhat हो या Parasnath, झारखंड के इन हिल स्टेशनों पर मिलेगा 'नेचर' का सुख

Prabhat khabar Digital

आप रांची से झारखंड के लोकप्रिय हिल स्टेशन नेतारहाट की सैर का प्लान बना सकते हैं. यह पहाड़ी स्थल राज्य के लातेहार जिले में स्थित है.

| instagram

सनसेट व सनराइज के लिए विश्व विख्यात यह हिल स्टेशन यक़ीनन आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं होगा

| instagram

4500 फीट की ऊंचाई के साथ पारसनाथ गिरिडीह जिले में स्थित पहाड़ियों की एक बड़ी श्रृंखला है. यह पहाड़ी स्थल प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा अपने धार्मिक महत्व के लिए भी जाना जाता है.

| instagram

इस हिल स्टेशन से झारखंड के सबसे ऊँचे पर्वत को निहारने का मौका भी मिलता है

| instagram

सुबर्णरेखा नदी के तट पर मौजूद घाटशिला हिल प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. कहा जाता है कि इस जगह को सुबर्णरेखा नदी चार चांद लगाने का काम करती है.

| instagram

घाटशिला सुंदरता से आशीषित है क्योंकि यह दो पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है. नदी सुवर्णरेखा दो श्रेणियों को अलग करती है और यह प्रकृति के आश्चर्य को देखने के लिए एक आकर्षक दृश्य है.

| instagram

दलमा हिल स्टेशन झारखंड और बंगाल की सीमा पर मौजूद है. कहा जाता है कि इस जगह लगभग 50 प्रतिशत से भी अधिक घने जंगल मौजूद है.

| instagram

बुरुडीह झील, फुलडुंगरी हिल्स और धारागिरी जलप्रपात इस जगह की खूबसूरती में और भी रौनक देते का काम करते हैं. खासकर यहां लोग पिकनिक मानाने के लिए आते हैं.

| instagram