आप रांची से झारखंड के लोकप्रिय हिल स्टेशन नेतारहाट की सैर का प्लान बना सकते हैं. यह पहाड़ी स्थल राज्य के लातेहार जिले में स्थित है.
सनसेट व सनराइज के लिए विश्व विख्यात यह हिल स्टेशन यक़ीनन आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं होगा
4500 फीट की ऊंचाई के साथ पारसनाथ गिरिडीह जिले में स्थित पहाड़ियों की एक बड़ी श्रृंखला है. यह पहाड़ी स्थल प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा अपने धार्मिक महत्व के लिए भी जाना जाता है.
इस हिल स्टेशन से झारखंड के सबसे ऊँचे पर्वत को निहारने का मौका भी मिलता है
सुबर्णरेखा नदी के तट पर मौजूद घाटशिला हिल प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. कहा जाता है कि इस जगह को सुबर्णरेखा नदी चार चांद लगाने का काम करती है.
घाटशिला सुंदरता से आशीषित है क्योंकि यह दो पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है. नदी सुवर्णरेखा दो श्रेणियों को अलग करती है और यह प्रकृति के आश्चर्य को देखने के लिए एक आकर्षक दृश्य है.
दलमा हिल स्टेशन झारखंड और बंगाल की सीमा पर मौजूद है. कहा जाता है कि इस जगह लगभग 50 प्रतिशत से भी अधिक घने जंगल मौजूद है.
बुरुडीह झील, फुलडुंगरी हिल्स और धारागिरी जलप्रपात इस जगह की खूबसूरती में और भी रौनक देते का काम करते हैं. खासकर यहां लोग पिकनिक मानाने के लिए आते हैं.