Famous Beaches In Tamil Nadu: हम आपको इस आर्टिकल में भारत में मौजूद खूबसूरत राज्य तमिलनाडु घूमाएंगे. जहां शांत और सुंदर बीचेस भी हैं. आइए जानते हैं तमिलनाडु के फेमस बीच.
तमिलनाडु फेमस बीच | फोटो-सोशल मीडिया
अगर आप तमिलनाडु घूमने आ रहे हैं तो यहां के फेमस बीच कोवलॉन्ग बीच (Covelong Beach) पर जाना न भूलें.
कोवलॉन्ग बीच | फोटो-सोशल मीडिया
कोवलॉन्ग को अब केवालाम् (Kovalam) बीच के नाम से भी जाना जाता है, जो चेन्नई शहर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है.
कोवलॉन्ग बीच | फोटो-सोशल मीडिया
कोवलॉन्ग बीच एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और पर्यटकों के लिए एक पॉपुलर समुद्र किनारे है. यहां क्यूट सैंडी बीच, सर्फिंग और अन्य खेलों का आनंद लिया जा सकता है.
कोवलॉन्ग बीच | फोटो-सोशल मीडिया
तमिलनाडु के मशहूर बीचे में एक मरीना बीच (Marina Beach) भी है. जो तमिलनाडु राज्य के चेन्नई शहर में स्थित है और यह दुनिया की सबसे लंबी समुंदर तट है.
मरीना बीच | फोटो-सोशल मीडिया
मरीना बीच चेन्नई का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. सुबह से लेकर शाम तक लोग यहां घूमने आते हैं.
मरीना बीच | फोटो-सोशल मीडिया
मरीना बीच ने केवल चेन्नई के नागरिकों के बीच फेमस है बल्कि देश-विदेश से भी पर्यटक यहां आराम फरमाने आते हैं.
मरीना बीच | फोटो-सोशल मीडिया
तमिलनाडु राज्य में महाबलीपुरम बीच (Mahabalipuram Beach) काफी मशहूर है. महाबलीपुरम (अब ममल्लापुरम) नाम से भी जाना जाता है.
महाबलीपुरम बीच | फोटो-सोशल मीडिया
महाबलीपुरम समुद्र तटके पास कई प्राचीन और पर्यटन स्थल हैं, जैसे कि पांच रथ मंडप, अर्जुन की यज्ञशाला, महिषासुर मर्दिनी गुफा, और महाबलीश्वर शिव मंदिर.
महाबलीपुरम बीच | फोटो-सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/al-hutaib-village-of-yemen-where-it-never-rains-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>
कन्याकुमारी बीच | फोटो-सोशल मीडिया