WhatsApp के अलावा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) सोमवार की रात अचानक से डाउन हो गए जिससे यूजर परेशान नजर आये. इनके डाउन होने की वजह सब जानना चाहते हैं.
instagram down | fb
मीडिया में चल रही खबर के अनुसार ब्रायन क्रेब्स नाम के एक साइबरक्राइम रिपोर्टर ने इसकी वजह के बारे में बताया. उनके अनुसार इन प्लैटफॉर्म्स के डाउन होने का कारण BGP यानी बॉर्डर गेटवे प्रोटोकॉल में आने वाली गड़बड़ी है.
facebook down | fb
BGP वजह से ही इंटरनेट सही तरह से काम कर पाता है. इंटरनेट बहुत सारे नेटवर्क्स का नेटवर्क है. BGP का काम इन नेटवर्क्स को एक साथ जोड़े रखना है. यदि BGP में खामी आती है या यह किसी वजह से काम करना बंद कर देता है, तो इंटरनेट राउटर्स की समझ से ये परे होता है.
instagram facebook whatsapp down | fb
इंटरनेट राउटर्स की समझ नहीं आत कि क्या करें और इससे इंटरनेट काम करना बंद कर देता है. बड़े राउटर्स अपने रूट्स को अपडेट करते रहते हैं, ताकि आखिरी सोर्स तक नेटवर्क पैकेट्स को पहुंचाने का काम किया जा सके.
facebook data security | fb
फेसबुक के मामले में यही गड़बड़ी सामने आई. फेसबुक के प्लैटफॉर्म आखिरी डेस्टिनेशन थे और BGP में आई गड़बड़ी की वजह से फेसबुक दूसरे नेटवर्क्स को यह बता नहीं पा रहा था कि वह इंटरनेट पर है.
WhatsApp | fb
बताया जा रहा है कि फेसबुक के DNS में भी समस्या आई थी. DNS यानी डोमेन नेम सिस्टम इंटरनेट का बेहद जरूरी हिस्सा होता है. यह एक तरह से इंटरनेट के लिए फोनबुक का काम करता है.
instagram | fb
DNS वह टूल है, जो डोमेन नेम जैसे फेसबुक को असल इंटरनेट प्रोटोकॉल में कन्वर्ट करने का काम करता है. डीएनएस में आई गड़बड़ी के कारण ही यूजर के ब्राउजर या स्मार्टफोन ऐप फेसबुक की सर्विसेज तक नहीं पहुंच पा रहे थे.
instagram facebook new it rules | fb
ग्लोबल आउटेज के बारे में फेसबुक ने कन्फर्म कर दिया है कि यह कोई साइबर अटैक जैसी घटना नहीं थी. कंपनी की ओर से यह भी कहा गया है कि उनके पास अभी ऐसा कोई सबूत मौजूद नहीं है, जिससे यह पता चले की इस आउटेज में यूजर्स के डेटा के साथ कोई छेड़छाड़ हुई है.
WhatsApp | fb