ज्योतिष के अनुसार F नाम की राशि वाले लोगों पर शुक्र की कृपा होती है. इस कारण से ये लोग काफी रोमांटिक होते है. व्यक्तिगत जीवन तथा पेशेवर जीवन के बीच संतुलन बनाए रखना इन्हें अच्छे से आता है. अपना जीवन भरपूर जीते हैं.
| Prabhat Khabar Graphics
F लेटर वाले प्रेम के प्रति बहुत गंभीर होते हैं व पूर्ण रूप से समर्पित होते हैं. जब बात प्यार की आती है तो ये लोग कुछ भी कर सकते हैं.
| Prabhat Khabar Graphics
इन लोगों को समाज में बहुत मान-सम्मान मिलता है चूंकि ये लोग काफी खुशमिजाज होते हैं. इनका संवाद कौशल भी अच्छा होता है, जिसकी वजह से लोग इनसे जुड़ना एवं बातें करना पसंद करते हैं.
| Prabhat Khabar Graphics
इनके कई दोस्त होते हैं. दोस्ती करना और दोस्ती निभाना इन्हें बखूबी आता है. इनके हंसमुख स्वभाव के कारण इनके दोस्त भी जल्दी बनते हैं.
| Prabhat Khabar Graphics
पारिवारिक जीवन की बात करें तो ये लोग अपने परिवार की खुशियों की बड़ी परवाह करते हैं और परिवार के सदस्यों का मनोरंजन करते रहते हैं. खूब ख्याल रखते हैं.
| Prabhat Khabar Graphics
इनका खास गुण यह है कि ये लोग हमेशा सच का साथ देते हैं और साफ-सुथरी बात सुनना इनकी आदत में शामिल होता है. किसी की सहायता करने में ये कभी भी पीछे नहीं होते हैं.
| Prabhat Khabar Graphics
F नाम की राशि वाले लोगों के स्वभाव में थोड़ा सा अहंकार भी होता है क्योंकि ये लोग खुद को सबसे अच्छा मानते हैं. बातूनी स्वभाव होने के कारण ये लोग किसी का सीक्रेट लीक भी कर सकते हैं.
| Prabhat Khabar Graphics
मजाक करने की इनकी आदत होती है, लेकिन कभी-कभी ये लोग मजाक में हद से ज्यादा बढ़ जाते हैं और कुछ ऐसा बोल देते हैं, जो सामने वाले को आहत कर देता है.
| Prabhat Khabar Graphics