बालों को मजबूत, सिल्की और सेहतमंद बनाने के लिए लड़कियां बालों हिना यानी कि मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं.
पहले तो लोग हिना के पौधे की पत्तियों को पीसकर अपने बालों में लगाते थे पर आजकल हिना पाउडर बाजार में आसानी से मिल जाता है. हिना बालों को पोषण देने के अलावा उनमें नई जान और चमक लेकर आती है.
अगर आप इसे ज्यादा देर तक सिर में मेहंदी लगाए रहेंगे तो कई नुकसान हो सकते हैं
मेंहदी का उपयोग करने पर कुछ लोगों को खुजली या फफोले (Itching Or Blistering) जैसी एलर्जी हो सकती है
मेहंदी बालों को हर बार एक ही तरह का रंग देती है. अगर आप बालों को अलग-अलग कलर का डाई करना चाहते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद नहीं है.
आजकल मेहंदी में भी केमिकल कलर मिले होते हैं. अगर आप मेहंदी लगाना ही चाहते हैं तो बिना केमिकल वाला हिना पाउडर यूज करें.
कई लोग मेहंदी को 4-5 घंटे तक बालों में लगाए रहते हैं. वही कुछ रातभर भी मेहंदी लगाकर छोड़ देते हैं. ऐसा करने से बालों का टेक्स्चर खराब हो सकता है और आपके बाल ड्राई हो सकते हैं.
बालों को अगर कलर करने के लिए आपने मेहंदी लगाई है तो इसे डेढ़ घंटे से ज्यादा न लगाएं