बोर्ड परीक्षा में हाई स्कोर करने के 7 तरीके, एग्जाम हॉल में जरूर आजमाएं

बोर्ड परीक्षा के दौरान कुछ बातों का ख्याल रख कर आप हाई स्कोर कर सकते हैं.

फुल फोकस  परीक्षा के दौरान अपने क्वेश्चन पेपर और आंसर सीट पर ही फुल फोकस करें

Fiलिखने से पहले समझे परीक्षा में लिखने से पहले सवालों को समझना जरूरी है. इसलिए मिले 15 मिनट के अतिरिक्त समय में अच्छे से सवालों को पढ़े और समझे

टाइम मैनेजमेंट परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी है.ये सही तरीके से मैनेज करना बहुत जरूरी है.

रिव्यू एंड रिवाइज परीक्षा के दौरान सारे सवालों को हल करने के बाद अपने आंसर्स को रिव्यू और रिवाइज जरूर करें.

सवालों का जवाब दें कोशिश करें कि सारे सवालों के जवाब दें.