Erica Fernandes जीती हैं ऐसी लग्जरी लाइफ, मुंबई के पॉश इलाके में घर से लेकर BMW कार तक, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

टीवी अभिनेत्री एरिका फर्नांडिस असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस औऱ खूबसूरत हैं. फैंस उन्हें शो ‘कसौटी जिंदगी की’ प्रेरणा के नाम से बखूबी जानते हैं.

Erica Fernandes | instagram

logo_app

एरिका सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो अक्सर अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

Erica Fernandes | instagram

logo_app

एक्ट्रेस को महंगी कारों का बेहद शौक है. अभिनेत्री एक शानदार बीएमडब्ल्यू कार की मालकिन हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक BMW 5 सीरीज की रेंज 62.90 लाख रुपये से शुरू होकर 71.90 लाख रुपये तक जाती है.

Erica Fernandes | instagram

एरिका फर्नांडिस के कार कलेक्शन में एमजी हेक्टर भी है. इस कार की कीमत 13.90 लाख रुपये से 18.86 लाख रुपये के बीच है.

Erica Fernandes | instagram

2018 में एरिका ने मुंबई में एक खूबसूरत घर खरीदा जो शहर के पॉश इलाकों में से एक में स्थित है. इसे बेहद करीने से सजाया गया है.

Erica Fernandes | instagram

एरिका फर्नांडीज सीरियल कसौटी जिंदगी की सहित कई हिट शो का हिस्सा रही हैं. वो फिलहाल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 में नजर आ रही हैं. वो शो में सोनाक्षी बोस का किरदार निभा रही हैं.

Erica Fernandes | instagram

एरिका के पिता राल्फ फर्नांडीस एक एक्स मॉडल और इंटीरियर डिजाइनर हैं और उनकी मां लवीना हैं जिन्होंने एयरइंडिया और बैंक ऑफ अमेरिका के साथ काम किया है.

Erica Fernandes | instagram