Youtuber भुवन बाम ने ऐसे की थी अपने करियर की शुरूआत, रेस्टोरेंट में गाते थे गाना

Prabhat Khabar Digital Desk

जानेमाने यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम (Bhuvan Bam) इनदिनों अपनी नई वेब सीरिज 'ढिंडोरा' (Dhindhora) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है. उनके वीडियोज ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है.

Bhuvan Bam | instagram

आज वो देश के सबसे फेमस यूट्यबर्स में से एक हैं. भुवन बाम अपने चैनल 'बीबी की वाइन' के लिए बेहद लोकप्रिय हैं. बताया जाता है उन्होंने ये चैनल बिना किसी प्लानिंग के खोला था.

Bhuvan Bam | instagram

आज उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 20 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. शुरुआत करने के कुछ समय बाद लोग उनके वीडियोज को पसंद करने लगे, जिसके बाद वो फुल टाइम वीडियो बनाने लगे.

Bhuvan Bam | instagram

भुवन बाम ने अपने करियर की शुरुआत एक रेस्टोरेंट में सिंगर के तौर पर की थी. इसे पूरा क्रेडिट वो अपने पापा को देते हैं.

Bhuvan Bam | instagram

उनका कहना है कि उनके पापा जो सीडीज घर में लेकर आते थे, उन्हें सुनकर ही वो सिंगर बनने की राह में आगे बढ़े.

Bhuvan Bam | instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भुवन बाम की कुल संपत्ति 2021 में 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर या 22 करोड़ रुपये है.

Bhuvan Bam | instagram

इसके अलावा भुवन बाम Arctic Fox, Beardo, Lenskart, Mivi, Tissot और Tasty Treats, इन ब्रांड्स का एन्डॉर्समेंट भी करते हैं.

Bhuvan Bam | instagram