Prabhat Khabar Digital Desk
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू भिड़े का किरदार निभा चुकीं निधि भानुशाली अपने लेटेस्ट ग्लैमरस तसवीरों की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं.
इस तसवीर में निधि भानुशाली व्हाइट ब्रालेट टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में दिख रही हैं. वो समंदर किनारे खड़ी होकर कैमरे को पोज दे रही हैं.
उनकी तसवीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, गर्मी और प्रफुल्लित करने के लिए तैयार है. इसके साथ उन्होंने अपना समर लुक फ्लॉन्ट किया है.
उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आप हो कहां, आप बेहद खूबसूरत लग रही हो. एक और यूजर ने लिखा, स्वर्ग से उतरी कोकिल कंठी अप्सरा लग रही हो. एक और यूजर ने लिखा, आप तारक मेहता में वापस आ जाओ प्लीज. एक और यूजर ने लिखा, सोनू तू बदल गई रे.
गौरतलब है कि निधि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन एक्ट्रेस अपनी एक से बढ़कर एक तसवीरें शेयर करती रहती है. निधि कई बार अपनी बिकिनी फोटोज से फैंस के होश उड़ा चुकी है.
साल 2019 में निधि भानुशाली ने शो छोड़ दिया था और उन्हें पलक सिधवानी ने रिप्लेस किया था. हालांकि फैंस अभी भी उनसे शो में वापस आने के लिए गुहार लगाते रहते हैं.
बता दें कि निधि भानुशाली ट्रैविलंग का खासा शौक रखती हैं. वो अक्सर खूबसूरत लोकेशंस का दौरा करती है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी झलक साझा करती रहती हैं.