Prabhat Khabar Digital Desk
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अपनी ग्लैमरस तसवीरों की वजह से अक्सर ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब उन्होंने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से फैंस को चौंकाया है.
इन तसवीरों में तारा सुतारिया रेड कलर के डीप नेक ब्रालेट टॉप और पैंट में पोज देती नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लेजर कैरी किया है जो उन्हें बॉस लुक दे रहा है.
तारा ने अपने लुक को और स्टाइलिश दिखाने के लिए मैचिंग स्लिंग बैग भी कैरी किया है. ओपन हेयर के साथ उन्होंने सनग्लासेस पहन रखे हैं. उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और कमेंट के जरिए अपना प्यार बरसा रहे हैं.
तारा सुतारिया अपनी फिल्म हीरोपंती 2 की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म में वो एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ के आपोजिट नजर आयेंगी. फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार है. हाल ही में इसका ट्रेलर जारी किया गया था.
आपको बता दें तारा ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत भी टाइगर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2 से की थी. यह दोनों की एकसाथ दूसरी फिल्म है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इसके अलावा तारा, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मरजावां में नजर आ चुकी हैं. वो साजिद नाडियाडवाला की फिल्म तड़प में सुनिल शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के अपोजिट दिखीं थीं.
तारा सुतारिया सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो अक्सर अपने ग्लैमरस फोटोज से फैंस का दिल धड़काती हैं.