Prabhat khabar Digital
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हर उम्र के लोगों का फेवरेट शो है. इस शो के सभी कलाकार को दर्शक बेहद पसंद करते हैं.
शो के सबसे चर्चित जेठालाल और दया भाभी की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. जेठालाल की पत्नी दयाबेन की मासूमित के लोग आज भी कायल हैं. दयाबेन इन दिनों भले ही शो में नजर नहीं आ रही हों, लेकिन फैंस उनके आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन-दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नई दया भाभी नजर आ रही है. वीडियो को दर्शको का खूब प्यार मिल रहा है.
वीडियो में एक नन्ही दया बेन नजर आ रही है. ये बच्ची हु-ब-हु दया भाभी की तरह ही लग रही हैं. उनका लुक, मेकअप और एक्टिंग बिलकुल दया जैसा लग रहा है. इस दया को देखकर जेठालाल भी कंफ्यूज है.
वीडियो में देख सकते हैं कि ये बच्ची दिशा वकानी के एक सीन को कॉपी करते हुए कहती है, 'अंजलि भाभी ये नवरात्रि का त्योहार है, नवरात्रि का. इसमें तो नाचते हैं कूदते हैं और आप कह रही हैं कि अंताक्षरी खेलते हैं. बैठे बैठे क्या करें करना है कुछ काम!'
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बच्ची का नाम सुमन है, जो महज 9 साल की है. यह दिशा वकानी की फैन है.
बता दें कि दया भाभी (दिशा वकानी) पिछले लंबे समय से शो से गायब है. उनकी कमी फैंस के साथ-साथ स्टॉर कास्ट को भी खलती है.