Prabhat khabar Digital
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, madhavi bhide aka sonalika joshi : सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के बीच न सिर्फ बेहद पॉपुलर है बल्कि किसी न किसी वजह से सुर्खियों में भी बना रहता है.
इस शो में लंबे समय से 'दया भाभी' यानि कि दिशा वकानी गायब है. उनको जेठालाल से लेकर हर किरदार याद करता है. फैंस भी दिशा वकानी के आने का इंतजार कर रहे हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की 'माधवी भाभी' का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी के साथ उनका संबंध काफी अच्छा था. दोनों की ट्यूनिंग को दर्शक काफी पसंद भी करते थे.
एक इंटरव्यू में सोनालिका ने कहा था कि वह शो पर दया भाभी को कितना मिस करती हैं. उनके यहां नहीं होने से सभी को-स्टार्स उन्हें याद करते हैं.
सोनालिका जोशी ने बताया था कि 'दया भाभी' सेट पर काफी मस्ती करती थी. हमलोग शॉट के बाद अक्सर कुछ न कुछ करते थे. दिशा कई सारे जोक भी सुनाती थी.
शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 3 हजार से ज्यादा एपिसोड पूरे कर लिए हैं. इस दौरान 'जेठालाल' से लेकर 'बबीता जी' तक ने 'दया भाभी' को काफी याद किया था. शो को आगे तक ले जाने में उनका बहुत योगदान रहा है.
आपको बता दें कि शो में दर्शक 'दया भाभी' और 'जेठालाल' की कॉमेडी को काफी मिस करते हैं. दोनों की नोकझोक से लेकर प्यार दर्शकों को खुब हंसाता था.