Prabhat Khabar Digital Desk
एक्ट्रेस सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी दिलकश तसवीरें शेयर करती रहती हैं. उनका लेटेस्ट फोटोशूट तेजी से वायरल हो रहा है.
सुरभि चंदना पिंक कलर के लहंगे में बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने स्ट्रीप्ड ब्रालेट पहनी है और मैचिंग दुपट्टे से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
इस लुक के साथ उन्होंने ईयररिंग्स, ब्रेसलेट और रिंग पहनी है. उन्होंने अपने बालों को बन लुक दिया है. उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपना प्यार बरसा रहे हैं.
सुरभि चंदना ने शुरुआत में अभिनय की दुनिया में छोटी-छोटी भूमिकाएँ निभाईं थीं. उन्होंने स्टार प्लस की संजीवनी में भी मुख्य भूमिका निभाई थी, लेकिन उसमें अपनी भूमिका के लिए कोई छाप नहीं छोड़ सकी.
इन संघर्षों के बावजूद, अभिनेत्री ने बहुत ही कम समय में नागिन के रूप में अपार लोकप्रियता हासिल करने में कामयाबी हासिल की है, जैसे कि दर्शकों ने वास्तव में उनकी मौजूदगी को पसंद किया और एक्स एक्ट्रेस को मिस नहीं किया, जिसने शुरुआत में नागिन का किरदार निभाया था.
इश्कबाज़ की 'अनिका' या नागिन 5 की 'बानी' के माध्यम से, सुरभि ने ऑन-स्क्रीन अपनी लोकप्रियता को बढ़ाया है. वो सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी हसीन तसवीरें साझा करती रहती हैं.
बता दें कि, सुरभि ने विद्या बालन बॉबी जासूस के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जहां उन्होंने 'आमना खान' की भूमिका निभाई. उन्होंने इंडियन टेलीविज़न एकेडमी अवार्ड, एशियन व्यूअर टेलीविज़न अवार्ड, गोल्ड अवार्ड और लायंस गोल्ड अवार्ड सहित कई पुरस्कार जीते. उस चरण के दौरान, वह इश्कबाज़ के स्पिन-ऑफ शो दिल बोले ओबेरॉय में अन्निका के रूप में भी देखी गई थी.