Prabhat khabar Digital
टीवी इंडस्ट्री के बड़े सितारे सिद्धार्थ शुक्ला आज इस दुनिया को अलविदा कह गए. हार्ट अटैक आने की वजह से उनकी मौत हो गई.
सिद्धार्थ शुक्ला की पॉपुलैरिटी काफी तगड़ी थी. उन्हें टीआरपी किंग माना जाता था.
सिद्धार्थ शुक्ला की लोकप्रियता देखते बनती थी. जिस शो में वो जाते थे, वो सुपरहिट मानी जाती थी. एक्टर लग्जरी गाड़ियों के शौकीन थे और उनके पास कई कार थे.
सिद्धार्थ के पास Harley-Davidson Fat Bob Motorcycle, BMW X5 जैसी कार और बाइक्स थी, जिसकी कीमत कई ज्यादा है.
सिद्धार्थ के पास BMW X5 थी जिसकी कीमत मीडिया रिपोर्ट्स में 76.50 से लेकर 88 लाख रुपए के बीच है.
सिद्धार्थ को बाइक्स का भी काफी शौक था. उनके पास हार्ले डेविडसन बाइक थी. इसके अलावा एक्टर के पास बॉबर स्टाइल क्रूजर बाइक है. इसकी कीमत 16.75 लाख रुपए है.
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर हर महीने 10 लाख रुपए कमाते थे.