Prabhat Khabar Digital Desk
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इंडस्ट्री की खूबसूरत और दिलकश अभिनेत्रियों में से एक हैं. काफी लंबे समय से वो अपना सर्वश्रेष्ठ कर रही हैं. श्रद्धा सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी तसवीरें साझा करती रहती हैं.
श्रद्धा आर्या ने जो लेटेस्ट तसवीरें शेयर की हैं उसमें वो व्हाइट और ब्लू साड़ी में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने इसके साथ मैचिंग ब्लू ब्लाउज पहना है. उन्होंने मैचिंग चूड़ियों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
उन्होंने इस ट्रेडिशनल लुक के साथ बालों को ओपन लुक दिया है. वो अपना मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. उनकी ये तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
श्रद्धा आर्या ने इन तसवीरों के साथ कैप्शन में समर लिखा है. उनकी तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आप बहुत ब्यूटीफुल और क्यूट लग रही हैं. एक और यूजर ने लिखा, दुनिया की सबसे प्यारी लड़की. एक यूजर ने लिखा, हम हमेशा से आपके साथ हैं. आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहें.
बता दें कि, श्रद्धा आर्या सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता के किरदार से पिछले काफी से दिल जीत रही हैं. इसके अलावा वो अपनी मैरिड लाइफ इंज्वॉय कर रही है. पिछले साल 16 नवंबर को उन्होंने इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ शादी की थी. हल्दी, मेहंदी सहित शादी की अलग अलग रस्मों की तसवीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए थे.
श्रद्धा आर्या ने अपने टीवी करियर की शुरुआत ज़ी के रियलिटी टैलेंट हंट शो इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार की खोज से की थी. श्रद्धा शो में फर्स्ट रनर अप बनीं और तभी से वह एक एक्ट्रेस के रूप में आगे बढ़ीं. उन्होंने अभिनेता एस जे सूर्या के साथ 2006 में एक तमिल फिल्म कलवानिन कधली के साथ अभिनय की शुरुआत की थी.
श्रद्धा आर्या को शाहिद कपूर और आयशा टाकिया की फिल्म पाठशाला में भी देखा गया था. उन्होंने नताशा सिंह की भूमिका निभाई. वह हिंदी फिल्मों के साथ साथ तेलुगू फिल्मों की शूटिंग भी कर रही थीं. वह गोदाव, कोठी मुका, रोमियो सहित फिल्मों में नजर आई थीं.