Prabhat Khabar Digital Desk
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) अक्सर अपने ग्लैमरस फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट तेजी से वायरल हो रहा है.
श्रद्धा आर्या ब्लू कलर की थाई स्लिट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. वो व्हाइट सैंडल में दिख रही हैं. उन्होंने अपने बोलों को ओपन हेयर लुक दिया है.
श्रद्धा आर्या ने कैप्शन में लिखा, एक बार नीले चाँद में, किसी मॉल में जाए. उनकी तसवीरों पर फैंस दिल हार बैठे हैं. फैंस जमकर कमेंट के जरिए उनपर प्यार बरसा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, बेहद खूबसूरत. एक और यूजर ने लिखा, एक बार ब्लू मून में आपको भी लाइव आना चाहिए अपने प्रशंसकों के लिए !!! एक और यूजर ने लिखा, आप ही इस ड्रेस में सबसे खूबसूरत लगती हो.
श्रद्धा आर्या ने 2006 में नयनतारा के साथ एसजे सूर्या की तमिल फिल्म कलवानिन कधली में, हिंदी फिल्म निशब्द में और वैभव रेड्डी के साथ तेलुगु फिल्म गोदाव में मुख्य भूमिका के रूप में अपनी फिल्म की शुरुआत की. वह लाइफ ओके के सीरियल मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, तुम्हारी पाखी और ड्रीम गर्ल में अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं.
2015 में श्रद्धा आर्या ने जयंत रत्ती नाम के एक एनआरआई से सगाई कर ली, लेकिन अनुकूलता के मुद्दों के कारण दोनों ने अपनी सगाई तोड़ दी. उसने आलम सिंह मक्कड़ के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया जब युगल ने 2019 में डांस रियलिटी शो नच बलिए में भाग लेने का फैसला किया. शो समाप्त होने के तुरंत बाद यह जोड़ी टूट गई.
श्रद्धा आर्या 16 नवंबर 2021 को ने भारतीय नौसेना अधिकारी राहुल नागल से अपने गृहनगर नई दिल्ली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. वह वर्तमान में ज़ी टीवी के कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य के स्पिनऑफ़ में दिखाई दे रही हैं. वह एक फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. प्रीता लूथरा का किरदार निभा रही हैं. आर्या ने ज़ी रिश्ते अवार्ड्स में लगातार दो बार फेवरेट पॉपुलर कैरेक्टर फीमेल जीता है.