Budhmani Minj
शिवांगी जोशी कुछ समय से छोटे पर्दे से दूर हैं लेकिन वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट सामने आया है.
इन तस्वीरों में शिवांगी जोशी ब्लैक ब्रालेट टॉप और पैंट में नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों को चोटी लुक दिया है और उनकी आंखों की गहराई फैंस को दीवाना बना रही है.
एक्ट्रेस कैमरे को देखकर एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी तस्वीरों पर फैंस दिल हार बैठे हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. फैंस दिल और आग वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, आपकी तस्वीर से नजर ही नहीं हट रही. एक और यूजर ने लिखा, शिवी उफ्फ ये बिजली ना बरसाओं हमपे. एक और यूजर ने लिखा, यार आपके सरप्राइज वाले पोस्ट हार्ट अटैक दिलवा के रहेंगे.
शिवांगी, रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी में दिखी थी. हालांकि वो शो से कुछ हफ्ते बाद ही बाहर हो गई थी. शो की शूटिंग केपटाउन में हुई थी और इस सीजन तुषार कालिया विनर बने थे.
बता दें कि एक्ट्रेस ने बेगुसराय सीरियल से कदम रखा था. इसके बाद वो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखी थी. इस शो में नायरा के किरदारों से इन्होंने खासा लोकप्रियता हासिल की थी.
शिवांगी जोशी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो अक्सर अपनी फोटोशूट की खूबसूरत और स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.