Divya Keshri
टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने व्हाइट कलर के लहंगे में अपनी खूबसूरत फोटोज पोस्ट की है. फोटोज में वो स्टाइलिश लहंगे में काफी स्टनिंग लग रही है.
सुरभि चंदना ने लहंगे से मैच करता हुआ ज्वेलरी भी पहना हुआ है. बालों को उन्होंने सेमी कर्ल करवा रखा है. फोटोज के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, राजमीत के संगीत में आप सभी का स्वागत है. लड़के वाले VS लड़की वाले.
सुरभि ने ये लुक अपने शो शेरदिल शेरगिल के लिए अपनाया है, जिसमें संगीत फंक्शन होने वाला है. इस शो में उनके अपोजिट एक्टर धीरज धूपर भी है.
सुरभि चंदना की फोटो पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, आसमान से उतरी परी. एक और यूजर ने लिखा, राजमीत की शादी का इंतजार है. एक और यूजर ने लिखा, खूबसूरत.
सुरभि को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. 512 लोगों को एक्ट्रेस फॉलो करती है और उन्होंने अबतक 1177 पोस्ट किए है. पिछली बार वो टीवी शो नागिन में नजर आई थी.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो खबरें है कि वो इन दिनों करण शर्मा को डेट कर रही है. करण फिल्मी दुनिया से नहीं है. हालांकि इसपर एक्ट्रेस ने कुछ कहा नहीं है. दोनों साथ में वेकेशन मनाने गए थे.