Prabhat khabar Digital
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इस बार उनके जूतों ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
सुहाना इन दिनों पुर्तगाल की सैर पर निकली हैं और वहां से उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर जूतों की फोटो शेयर की है.
सुहाना के जूतों की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इसकी कीमत 1 लाख रुपए है.
सुहाना ने Nike Air Jordan 1 हाई ओजी ट्विस्ट पहना हुआ है, जिसकी कीमत 1,433 डॉलर यानी करीब 1,06,431 रुपए है.
सुहाना खान के पास और भी कई महंगे ड्रेस और बैग्स हैं. वैसे स्टारकिड के लिए ये तो आम बात है.
वहीं, फैंस अब सुहाना खान को फिल्म में देख पाएंगे. निर्देशक जोया अख्तर उन्हें लॉन्च करने वाली हैं. यह फेमस इंटरनेशनल अंतर्राष्ट्रीय कॉमिक्स आर्ची का रूपांतरण होगा.
सुहाना खान के फैंस ये जानकर काफी उत्साहित हो गए है. हालांकि फिल्म के बारे में और ज्यादा जानकारी सामने आनी बाकी है.