Prabhat khabar Digital
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से लंबी पूछताछ के बाद अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धामेचा, नूपुर सारिका, इस्मित सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा को गिरफ्तार किया गया. आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है.
कॉर्डेलिया क्रूज के मुंबई से प्रस्थान करते ही एनसीबी के मुंबई जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने अपनी टीम के साथ छापा मारा और कोकीन और हशीश जब्त किये.
समीर वानखेड़े मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. वर्ष 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं. छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर के रूप में उनकी पहली तैनाती हुई थी.
समीर वानखेड़े को ड्रग्स और इससे जुड़े मामलों का एक्सपर्ट माना जाता है. यही वजह है कि सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद जब ड्रग्स का एंगल आया, तो पूरे मामले की जांच समीर वानखेड़े को सौंपी गयी.
समीर वानखेड़े की विशेषज्ञता का आलम यह है कि उनके नेतृत्व में महज दो साल में एनसीबी ने 17,000 करोड़ रुपये के ड्रग्स जब्त किये हैं. इस दौरान कई ड्रग्स रैकेट का खुलासा भी हुआ.
वानखेड़े केवल दो लोगों को मानते हैं. इनमें एक हैं बॉलीवुड के एक्टर अजय देवगन. समीर का मानना है कि अजय देवगन ने कभी टैक्स देने से इंकार नहीं किया. दूसरे नंबर पर एक महिला हैं. मराठी फिल्मों की एक्टर क्रांति रेडकर उनकी पत्नी भी हैं.