सैफ अली खान से लेकर टाइगर श्रॉफ तक, इन 11 स्टार्स ने बॉलीवुड में सक्सेस पाने के लिए बदल लिए अपने असली नाम

Prabhat khabar Digital

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरीओम भाटिया हैं.

| instagram

एक्टर सैफ अली खान ने फिल्मों में इंट्री से पहले अपना नाम बदल लिया था. उनका असली नाम साजिद अली खान था.

| instagram

टाइगर श्रॉफ को बचपन में टाइगर सरनेम से सब जानते थे. वहीं उन्होंने आगे इसी नाम को अपना लिया. उनका असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है.

| instagram

एक्टर अजय देवगन को अपना असली नाम विशाल बहुत कॉमन लगता था, इसलिए उन्होंने इसे बहलकर अजय देवगन रखा लिया था. वहीं वो अपने एक ज्योतिष की सलाह पर अपने सरनेम को Devgan की जगह Devgn लिखते है.

| instagram

एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता एक ज्योतिष हैं. उनकी सलाह पर ही आयुष्मान का नाम निशांत से बदलकर आयुष्मान रखा गया था.

| instagram

विवेक ओबेरॉय का पूरा नाम विवेकानंद ओबेरॉय था. उन्होंने इसे छोटाकर विवेक कर लिया था.

| instagram

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है. उन्होंने इसे बदलकर सनी रख लिया था.

| instagram

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल का असली नाम विजय सिंह देओल हैं.

| instagram

मिथुन चक्रवर्ती का मूल नाम गौरंगा चक्रवर्ती था. मिथुन नाम ज्यादा पॉपुलर होने के कारण उन्होंने यही नाम रख लिया.

| instagram

जैकी श्रॉफ का असली नाम किशन काकूभाई श्रॉफ था, जिसे बाद में उन्होंने बदलकर जैकी श्रॉफ कर लिया था.

| instagram

चंकी पांडे का असली नाम सुयश सरद पांडे था. फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अपना नाम चंकी कर लिया था.

| instagram