Prabhat Khabar Digital Desk
रुबीना दिलाइक अपने लेटेस्ट तसवीरों की वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. वो पूल में चिल करती दिख रही हैं और कैमरे को देखकर पोज देती नजर आ रही हैं.
वो पूल में इस गर्मी के मौसम में रिलैक्स करती नजर आ रही हैं. ग्रीन बिकिनी में रुबीना दिलाइक का अंदाज देखने लायक है.
रुबीना दिलाइक की इस तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, हॉटनेस ओवरलोडिड. एक और यूजर ने लिखा, जो बॉस लेडी से डरे वो जरा साइड होके चले.
एक यूजर ने लिखा, कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है. वहीं कई फैंस आग और दिल वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं. वो उन्हें टीवी की बेहद खूबसूरत क्वीन बता रहे हैं.
रुबीना दिलाइक ने हमेशा हमेशा अपनी खूबसूरती और दमदार पर्सनैलिटी से लोगों को दिल जीता है. साल 2006 में उन्होंने मिस शिमला का टाइटल जीता था, इसके बाद उन्होंने 2008 में मिस नॉर्थ इंडिया पेजेंट जीता था.
रुबीना आईएएस बनना चाहती थीं और उन्होंने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी थी, लेकिन उसी दौरान उनका सिलेक्शन सीरियल 'छोटी बहू' शो के लिए हो गया. उनकी मासूमियत और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया.
छोटी बहू के बाद रुबीना सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह एक नयी उम्मीद, देवों के देव महादेव और शक्ति- अस्तित्व के एहसास की जैसे कई सीरीयल्स में काम किया. साल 2018 में रुबीना ने अपने बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से 21 जून 2018 को शादी कर ली थी.