Prabhat Khabar Digital Desk
एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) हमेशा ही अपने ग्लैमरस फोटोशूट की वजह से लाइमलाइट में छाई रहती हैं. अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है.
रुबीना दिलाइक गोल्डन ड्रेस में कमाल दिख रही हैं. उन्होंने इसके साथ गले में हैवी ज्वैलरी कैरी किया है. उनकी तसवीरों पर दिल हार बैठे हैं.
रुबीना दिलाइक ने इस तसवीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, सोना, चमक.... इस तसवीर पर फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. फैंस उन्हें कमेंट में सबसे खूबसूरत बता रहे हैं.
रुबीना अपनी फिटनेस का भी पूरा ध्यान रखती हैं. वह समय-समय पर फैंस को फिट रहने के टिप्स देती हैं. रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला ने एक साथ बिग बॉस 14 में इंट्री की थी. जबकि अभिनव शो से बाहर हो गए थी और रुबीना इस सीजन की विनर बनकर उभरी थी.
कई चर्चित सीरियल्स में काम कर चुकीं रुबीना दिलाइक हिंदी फिल्म अर्ध के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हैं, जिसमें हितेन तेजवानी और अभिनेता राजपाल यादव भी हैं. संगीतकार-गायक पलाश मुच्छल के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है.
छोटी बहू के बाद रुबीना सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह एक नयी उम्मीद, देवों के देव महादेव और शक्ति- अस्तित्व के एहसास की जैसे कई सीरीयल्स में काम किया. शो शक्ति- अस्तित्व के एहसास की में रुबीना ने एक किन्नर का किरदार निभाया था.
बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.