Prabhat khabar Digital
रुबीना दिलैक बिकिनी पहने समंदर किनारे हॉट पोज दे रही हैं.
ग्रीन बिकिनी में रूबीना काफी बोल्ड नजर आ रही है. बिकिनी के ऊपर उन्होंने ब्लैक कलर का श्रग कैरी किया है.
रूबीना की इस अदा पर फैंस लट्टू हो गए है. ओपन हेयर में एक्ट्रेस काफी दिलकश लग रही है.
रुबीना अपने पति अभिनव कोहली के साथ पोज दे रही हैं.
व्हाइट बिकिनी में रुबीना किसी परी से कम नहीं लग रही.
इस लुक में रुबीना बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं. बता दें कि रुबीना दिलाइक घर में एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में उभरी हैं.
रुबीना ने कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं और उन्होंने शो 'देवों के देव महादेव' में भी मां सीता का किरदार उम्दा निभाया था और अपने फैन्स से उन्होंने खूब तारीफ बटोरी थी.