Prabhat Khabar Digital Desk
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई हमेशा ही अपने लुक्स से लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं. एक बार फिर वो अपने स्टाइल स्टेटमेंट से हैरान कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने ब्लू साड़ी में अपनी कुछ तसवीरें शेयर की है जिसमें वो बेहद हसीन लग रही हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक तसवीरें खिंचवाई है.
उन्होंने इस ड्रेस के साथ स्टाइलिश ईयररिंग्स कैरी किया है और बालों को ओपन हेयर लुक दिया है. इन तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. फैंस उनकी तसवीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि रश्मि देसाई अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने डांस को लेकर भी जानी जाती हैं. अकसर अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती हैं.
रश्मि देसाई टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ये लम्हें जुदाई के (2004) से की थी.
अभिनेत्री ने टीवी की दुनिया में सीरियल 'उतरन' से एंट्री की थी जिसमें उनकी एक्टिंग को सराहा गया था. इसके बाद वह 'दिल से दिल तक' सीरियल में नजर आईं थी जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया.
रियेलिटी शो बिग बॉस में भी रश्मि देसाई ने प्रशंसकों का दिल जीता. उन्होंने नागिन 4 में अपने किरदार श्लाका के जरिए भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी.