Prabhat Khabar Digital Desk
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बना जाती हैं. अब उन्होंने लेटेस्ट फोटोशूट ने फैंस को चौंकाया है जिसमें एक्ट्रेस का स्टाइल देखने लायक है.
रश्मि देसाई व्हाइट आउटफिट में किलर पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों को पोनीटेल लुक दिया है. उनकी अदाओं पर फैंस दिल हार बैठे हैं.
इन तसवीरों में वो अपने हाथ में बने टैटू को भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. उनकी आंखों की खूबसूरती पर भी फैंस दिल हार बैठे हैं.
रश्मि देसाई ने इन तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'मूड: मजबूत बनो, निडर बनो, साहसी बनो.' उनकी तसवीरों पर फैंस कमेंट के जरिए प्यार बरसा रहे हैं.
इन तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा-आप मुझसे शादी करोगे? एक और यूजर ने लिखा, आप हॉलीवुड एक्ट्रेस लग रही हो. एक और यूजर ने लिखा, आप एक अद्भुत अभिनेत्री हैं रश्मि दी, आपकी पोज और एक्सप्रेशन मॉडल की तरह हैं.
अभिनेता ने बहुत कम उम्र में भोजपुरी फिल्म उद्योग में काम करना शुरू कर दिया था. कुछ बी-ग्रेड फिल्मों का हिस्सा होने के बावजूद, रश्मि ने निश्चित रूप से वहां एक स्टार के रूप में अपनी पहचान बनाई. वह असमिया, बंगाली और मणिपुरी फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं.
रश्मि ने वर्ष 2006 में रामायण (ज़ी टीवी) में मंदोदरी की भूमिका निभाते हुए हिंदी टेलीविजन की शुरुआत की. परी हूं मैं 2008 में मुख्य भूमिका के रूप में उनकी पहली परियोजना थी और उन्होंने उसी में दोहरी भूमिका निभाई थी.