Prabhat khabar Digital
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों की शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं.
अब दोनों कपल के रिसेप्शन पार्टी की फोटोज सामने आई है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इन फोटोज में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी नजर आ रहे हैं.
दरअसल 15 नवंबर को दोनों ने सात फेरे लेने के बाद रिसेप्शन पार्टी दी थी. इस दौरान सीएम खट्टर न्यूली मैरिड कपल को बधाई देने पहुंचे थे.
सीएम ने दोनों के साथ फोटो शेयर कर लिखा, चंडीगढ़ में बॉलीवुड के अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा के विवाह समारोह में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद और सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं.
दोनों कपल इस दौरान रॉयल लुक में नजर आ रहे थे. पत्रलेखा क्रीम कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थी. उन्होंने मांग में सिंदूर, गले में हेवी चोकर नेकलेस के साथ इयरिंग और बिंदी लगाई थी.
वहीं राजकुमार राव ब्लैक कलर के टक्सीडो सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे. दोनों काफी खुश और मेड फॉर ईच अदर लग रहे थे.
राजकुमार और पत्रलेखा ने चंडीगढ़ स्थित द ओबेरॉय सुखविलास स्पा रिजॉर्ट में शादी की है. दोनों की शादी काफी प्राइवेट थी.