Prabhat khabar Digital
ब्लैक हाईस्लिट गाउन में नोरा फतेही गजब की हॉट दिख रही हैं.
शिमर आउटफिट में नोरा ने लूटा फैंस का दिल. कानों में ड्रेस से मिलते-जुलते रंग के छोटे इयरिंग्स पहने हैं.
व्हाइट ट्रांसपेरेंट ड्रेस में नोरा फतेही ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दे रही हैं.
नोरा ने मोतियों से बनी ड्रेस पहनकर फैंस का दिल जीत लिया था.
किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही है नोरा इस रेड ड्रेस में.
नोरा बाटला हाउस, स्ट्रीट डांसर 3डी में नजर आ चुकी हैं. इसके बाद उनका एलबम पछताओगे काफी हिट साबित हुआ था.
नोरा फतेही जल्द ही 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आने वाली हैं.