Prabhat Khabar Digital Desk
फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ आज 6 जून सोमवार को 33 साल की हो गईं. वह सबसे ज्यादा पसंद की जानेवाली गायिकाओं में से एक हैं और अपनी अनूठी आवाज के लिए जानी जाती हैं. नेहा, जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों, पंजाबी फिल्मों और संगीत वीडियो के लिए गाया है, लेकिन उनका ये सफर इतना आसान नहीं था.
उन्होंने बहुत कम उम्र में ही अपना संघर्ष शुरू किया था और आज वो जानीमानी हस्ती हैं. नेहा का पूरा परिवार संगीत इंडस्ट्री से जुड़ा है. और वे सभी काफी प्रसिद्ध हैं. कम ही लोग जानते हैं कि ऋषिकेश में एक छोटे से कमरे में रहने वाले सिंगर के पास अब एक आलीशान बंगला और शानदार कारों की कलेक्शन है.
नेहा ने इंडियन आइडल 2 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था लेकिन जज अनु मलिक ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. हाल ही में उनके ऑडिशन का टेप ने सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में मीराबाई नॉट आउट के लिए एक कोरस गायक के रूप में अपनी शुरुआत की.
नेहा कक्कड़ को दीपिका पादुकोण, सैफ अली खान और डायना पेंटी की फिल्म 'कॉकटेल' का गाना 'सेकेंड हैंड जवानी' के बाद से उन्हें पहचान मिली. कभी इंडियन आइडल से रिजेक्ट हो चुकीं नेहा शो की जज बनीं. वो कई सीजन इस शो का जज करती रही हैं.
नेहा कक्कड़ हिंदी और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा डिमांड वाली गायिकाओं में से एक हैं. सिंगर के पास कुछ महंगी कारें हैं जिनमें ऑडी क्यू7, मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350, रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू और कुछ अन्य कार मॉडल भी शामिल हैं.
नेहा कक्कड़ इस समय टीवी से दूर हैं लेकिन वो अपने प्रशंसकों के लिए संगीत कार्यक्रमों में परफॉर्म करती रहती हैं. 11 जून को वह वाशिंगटन डीसी में परफॉर्म करेंगी. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 70 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
नेहा सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी मैरिड लाइफ भी इंज्वॉय कर रही हैं. दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. वे अपनी तसवीरों के जरिए सोशल मीडिया पर एकदूसरे के प्रति प्यार का इजहार करते रहते हैं.