Prabhat khabar Digital
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि अक्षरा यानी हिना खान की तसवीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं
अब हिना खान की लुकअलाइक हैंडी एर्सेल की फोटो काफी वायरल हो रही हैं
हैंडी एर्सेल को देखकर आपको भले ही ऐसा लगता हो कि ये देसी गर्ल हैं लेकिन ऐसा नही है जी हां बॉलीवुड की ये हसीना हिन्दुस्तानी नही हैं
हैंडी एर्सेल तुर्की की वासी हैं तुर्की की इस ब्यूटी क्वीन को भारत में हयात और मूरत के नाम से जाना जाता है
हैंडी एर्सेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तसवीर फोटो शेयर करती हैं
हैंडी एर्सेल काफी ग्लैमरस और गॉर्जियस हैं
हिना खान से कंपेय़र होने वाली हैंली के सोशल मीडिया पर 23.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जब हिना के 14 मिलियन फॉलोअर्स हैं.