Prabhat khabar Digital
टीवी की जानी मानी अदाकारा हिना खान ने रेड आउटफिट में इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की है
नागिन फेम हिना खान ने अपने फैंस को ईद मुबारक भी कहा है
हिना खान ने न्यूड मेअकप के साथ बोल्ड लिपस्टिक लगाया है, एक्ट्रेस की खूबसूरती खिल कर सामने आई है
हिना ने कैप्शन में लिखा है, 'ईद मुबारक' ऐक्ट्रेस ने अपनी फेस्टिव लुक में कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं
हिना खान ने लाल लखनवी शरारा को ऑक्सीडाइज ज्वैलरी और बोल्ड रेड लिपशेड से कातिलाना अंदाज में पेश किया
हिना ने सात तसवीरें शेयर की है जिसमें वो अलग अलग पोज देती नजर आ रही हैं
हिना ने अपने करियर की शुरूआत ये रिश्ता क्या कहलाता है से की थी, इसके बाद उन्होंने बिग बॉस और कसौटी जिंदगी में भी अपना हुनर दिखाया. इन दिनों हिना के सिंग्ल्स काफी वायरल हो रहे हैं.