Hina Khan अपने नॉन-ग्लैमरस लुक में भी लूट रहीं हैं दिल, आने वाली फिल्म LINES में दिखेंगी ऐसी

Prabhat khabar Digital

हिना खान अपनी फिल्म लाइन्स को लेकर चर्चा में हैं

हिना खान फिल्म लाइन्स में नॉन ग्लैमरस लुक में नजर आने वाली हैं

हिना खान के साथ लाइन्स में फरीदा जलाल भी अहम भूमिका में दिखाईं देंगी

हिना खान ने फिल्म लाइन्स को को प्रोड्यूस भी किया है

हिना खान ने कुछ दिनों पहले ही हिना ने लाइन्स में अपने कैरेक्टर नाजिया का परिचय देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया

हिना ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी थी कि LINES कारगिल युद्ध की पृष्ठभूमि में आधारित है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए