Prabhat Khabar Digital Desk
महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स चौथी बार आईपीएल का चैंपियन बन गई है. इसने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर आईपीएल 2021 के खिताब पर कब्जा कर लिया है. बधाईयों का तांता लगा हुआ है.
एक्टर आर माधवन ने भी टीम को जबरदस्त तरीके से बधाई दी है और ट्वीट किया है. उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
उन्होंने धोनी की तसवीर शेयर करते हुए लिखा, द लायन ... जैसा कि टीओआई कहता है, "आईपीएल की सफलता खेल जागरूकता को दर्शाती है, एक विशेषता जो झारखंड के शख्सियत और तमिलनाडु के दिल की धड़कन के पास है."
उन्होंने आगे लिखा, शाबाश CSK.. यह साबित करने के लिए धन्यवाद कि अनुभव और विनम्रता किसी भी उम्र में महान चैंपियन बनाती है.
पिछले साल क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा को लेकर सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी के बाद आर माधवन का ट्वीट जमकर वायरल हुआ था.
माधवन ने ट्वीट किया था, 'एमएस धोनी की बेटी को धमकी देने वाले किशोर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बहुत अच्छा काम किया. ये डर होना जरूरी है जिन्हें लगता है कि वे इंटरनेट पर कुछ भी कह सकते हैं भले ही वह किशोर ही क्यों ना हो.'
बता दें कि धोनी को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में मौजूद साक्षी धोनी और उनकी बेटी जीवा जीत के बाद ग्राउंड पर पहुंची थी, तो धोनी को गले लगा लिया.