करियर के टॉप पर मीनाक्षी शेषाद्रि ने छोड़ी थी इंडस्ट्री, यूएस जाकर बन गईं बावर्ची!

Budhmani Minj

80 और 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर बसने वाली एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि आज लाइम लाइट से काफी दूर है. अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में देनेवाली मीनाक्षी का आज जन्मदिन है. आज वो अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं.

Meenakshi Seshadri | instagram

मीनाक्षी शेषाद्रि चकाचौंध से दूर आज एक साधारण जिंदगी जी रही हैं. क्या आप जानते हैं कि मीनाक्षी शेषाद्रि का असली नाम शशिकला है. मीनाक्षी ने साल 1981 में महज 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसके बाद उसी साल उन्होंने टोक्यो में ‘मिस इन्टरनेशनल कॉन्टेस्ट’ के लिए भारत को रिप्रेजेंट किया. इसके बाद जैसे मीनाक्षी की हर अखबार और मैग्जीन की सुर्खियां बन गईं.

Meenakshi Seshadri | instagram

अभिनेता ‘मनोज कुमार’ की नज़र अखबार पर छपी शशिकला की तस्वीरों पर पड़ी और वो उनकी खूबसूरती के कायल हो गए. उन्होंने शशिकला को अपनी फिल्म ‘पेंटर बाबु’ में बतौर एक्ट्रेस साइन करने का फैसला कर लिया था.

Meenakshi Seshadri | instagram

मीनाक्षी ने पहली बार कैमरे का सामना किया था. हालाँकि ये फिल्म फ्लॉप रही. मनोज कुमार के बाद शशिकला उर्फ मीनाक्षी शेषाद्रि पर डायरेक्टर सुभाष घई की नज़र पड़ी और उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म ‘हीरो’ में लॉन्च करने को सोच लिया.

Meenakshi Seshadri | instagram

लेकिन बात उनके नाम शशिकला पर आकर रूक गई. फिर मनोज कुमार और सुभाष घई ने मीनाक्षी को उनका नाम बदलने का सुझाव दिया. वहीं सुभाष घई ‘म’ अक्षर को लकी मानते थे इसलिए उन्होंने शशिकला को अपना नाम बदलकर मीनाक्षी रखने को कहा.

Meenakshi Seshadri | instagram

‘हीरो’ मीनाक्षी के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म में वो जैकी श्रॉफ के आपोजिट नजर आई थी. इसके बाद उन्होंने आंधी, मेरी जंग, डकैत, शहंशाह, घायल और दामिनी जैसी फिल्मों में काम किया. 'दामिनी' उनकी चर्चित फिल्म में से एक हैं जिनके किरदार को आज भी याद किया जाता है.

Meenakshi Seshadri | instagram

मीनाक्षी का करियर टॉप पर था जब उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलबिदा कह दिया. इसके बाद वो साल 1995 में उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर के साथ शादी कर ली और अमेरिका के टेक्सास में जा कर बसी. वहां पर रहकर मीनाक्षी अपना एक डांस स्कूल चलाती है. हाल ही में वो इंडियन आइडल में नजर आई थीं. उन्होंने सभी को खाना खिलाते हुए कहा था, मै यूएस जाकर मां बनी, वाइफ बनी और अब बावर्ची भी बन गई हूं.

Meenakshi Seshadri | instagram