Prabhat khabar Digital
'कुंडली भाग्य की प्रीता' यानि श्रद्धा आर्या अपने पति राहुल नगल संग हनीमून एजॉय कर रही हैं. दोनों अभी मालदीव में है.
श्रद्धा आर्या बिकिनी में काफी हॉट लग रही है और वो समन्दर किनारे अलग- अलग पोज दे रही है. हाथों मे उन्होंने लाल चूड़ा पहन रखा है.
श्रद्धा ने तसवीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, मेरे प्यारे अजीब पति ने मेरे पोज़ का मज़ाक कैसे उड़ाया, यह देखने के लिए आखिरी फ़ोटो पर स्वाइप करें.
श्रद्धा की फोटो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, जीजू और आप दोनों क्यूट लग रहे है. एक दूसरे यूजर ने लिखा, आग लगा दी पानी में.
श्रद्धा आर्या मालदीव से फैंस के लिए लगातार फोटोज और वीडियोज शेयर कर रही है, जिसपर उनके चाहने वाले भी प्यार बरसा रहे है.
श्रद्धा आर्या को शो कुंडली भाग्य की वजह से खूब सारी लोकप्रियता हासिल हुई है. शो में वो प्रीता का रोल निभाती है.
श्रद्धा ने इंडियन नेवी के अधिकारी राहुल नागल से शादी किया हैं. एक्ट्रेस ने राहुल के साथ 16 नवंबर 2021 को सात फेरे लिए थे.