Prabhat khabar Digital
एरिका फर्नांडिस ने मालदीव से अपनी बोल्ड फोटो शेयर की हैं. मल्टीकलर ड्रेस में वो समंदर किनारे फोटोशूट कराती दिख रही है.
एरिका का पूल में ये अंदाज फैंस को बेताब कर रहा है.
ब्लू बिकिनी, ओपन हेयर में एक्ट्रेस काफी कूल दिख रही है.
एरिका फर्नांडिस इस तसवीर में बेहद खूबसूरत दिख रही है. उनके बाल गीले है, जिसमें उनका कातिलाना लुक फैंस को दीवाना कर रहा है.
एरिका आये दिन अपनी हॉट तसवीरों से खबरों में छाई रहती है.
मल्टीकलर मोनोकिनी में एरिका का ये हॉट लुक...
टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में प्रेरणा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एरिका फर्नांडिस के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है.