Prabhat khabar Digital
कपिल शर्मा का फेमस शो द कपिल शर्मा शो कल यानी 21 अगस्त से ऑनएयर होने जा रहा है. फैंस उनके शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं हम यहां कॉमेडियन की 5 गलतियों का जिक्र कर रहे हैं जिसे वो शायद भविष्य में नहीं दोहराना चाहेंगे.
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की कथित तौर पर फ्लाइट में हुई लड़ाई ने दोनों के बीच इतनी दूरी ला दी, कि दोनों साथ मंच साझा करने से कतरा रहे हैं. सुनील ग्रोवर ने शो में लौटने से इंकार कर दिया है.
कपिल शर्मा ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को लगभग 3 घंटे तक इंतजार करवाया था. जिसकी वजह से वो नाराज हो गईं थीं.
कपिल कथित तौर पर सलमान के कंपीटीटर शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ पर अपनी फिल्म के प्रचार के लिए जाने से नाराज थे. जब उनसे पूछा गया कि वह शाहरुख खान और सलमान खान में से किसे रिप्लेस करेंगे तो कपिल ने सलमान का नाम लिया था.
कपिल शर्मा एक इवेंट पर नखरे करने के बाद क्रिकेट लीग से बाहर हो गए थे. इस वजह से इवेंट ऑर्गेनाइजर उनपर भड़क गए थे.
कपिल शर्मा पर एक कार्यक्रम में आने के लिए ज्यादा फीस की मांग करने का आरोप लग चुका है. ऑर्गनाइजर्स इस बात से नाराज हो गये थे. कथित तौर पर कपिल ने लगभग 65 लाख रुपये चार्ज किए थे.
बता दें कि, कपिल शर्मा अपने शो के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. शो के पहले गेस्ट अक्षय कुमार और अजय देवगन हैं. शो से तसवीरें सामने आ चुकी हैं.