Prabhat Khabar Digital Desk
लोकप्रिय शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से प्रसिद्धि पाने वाली हिना खान अपने फैशनेबल स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. इस इंटरनेट सनसनी ने हमें हमेशा शानदार आउटफिट गोल और मंत्रमुग्ध कर देने वाले लुक दिए हैं.
हाल ही में एक अवार्ड शो में पहुंचीं हिना खान ब्लैक रफ़ल गाउन में अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करते हुए और शानदार लग रही थीं. उनका लेटेस्ट फोटोशूट जमकर वायरल हो रही है और उनकी अदाओं के फैंस के दीवाने हो गये हैं.
हिना खान फैशनेबल अंदाज में रफल्ड ब्लैक कलर का गाउन पहने नजर आईं. स्लीवलेस पहनावा में मॉस क्रेप फैब्रिक और बॉडीकॉन सिल्हूट था जो हिना के परफेक्ट फिगर को निखारता था. दिवा ने अपने बालों को एक मेसी बन में बांधा था जो उनके आउटफिट के साथ खूबसूरती से मेल खाता है.
हिना ने डायमंड नेकपीस के साथ पहनी थी जो उनके लुक को सिंपल लेकिन एलिगेंट बना रही थी. ग्लैम पिक्स के लिए, हिना ने शिमरी आईशैडो, शार्प कॉन्टूर, परफेक्ट ब्रो, बीमिंग हाइलाइटर, न्यूट्रल लिप शेड और ग्लोइंग स्किन के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
हिना ने चने पर अपनी तस्वीरें अपलोड करते ही आग और इमोजी की बाढ़ आ गई. फैंस ने उन्हें हर मायने में क्वीन कहा और उनके लुक को देखकर दंग रह गए. हिना खान की तसवीरों पर "वाह, क्वीन", "वाह देखो", "सुंदर", ऐसे कमेंट्स देखने को मिले.
हिना खान ने हाल ही में कान्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, हिना खान ने कहा, "वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना एक बड़ी बात है. और मैं इसे एक बहुत ही उच्च सम्मान मानती हूं. और मुझे बहुत खुशी है कि मुझे अपनी दोनों कान्स उपस्थितियों में ऐसा करना होगा. मैं पूरी उम्मीद है कि मुझे यह अवसर हर बार मिलता रहेगा."
कंट्री ऑफ ब्लाइंड के पोस्टरों के बारे में बात करते हुए, हिना ने खुलासा किया: "मुझे लाइन्स का पोस्टर लॉन्च करना याद है और इसके साथ हुई प्रशंसा बहुत ज्यादा थी.और यह केवल कई गुना बढ़ गया जब मैंने कंट्री ऑफ ब्लाइंड पोस्टर लॉन्च किया. दोनों फिल्में मेरे दिल के बहुत करीब रही हैं. विभिन्न कारणों से और दोनों ही कान्स में होने के कारण उन्हें और भी खास बना दिया. मैं उस समय और कुछ नहीं माँग सकता था!"