Prabhat khabar Digital
हैलोवीन पार्टी के लिए हर साल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस कई सारे अलग-अलग लुक्स अपनाती है. इस साल भी कई एक्ट्रेसेज ने अपने खूबसूरत चेहरे को डरावने लुक में बदल दिया.
शिल्पा शेट्टी ने हैलोवीन को लेकर बेहद ही डरावना गेटअप अपनाया. इस दौरान वह किसी भूतनी से कम नहीं लग रही थी. वहीं फैंस उनके भूतिया लुक देखकर घबरा गए हैं.
सनी लियोनी भी हैलोवीन के लिए एक बनी रुप अपनाया. उन्होंने ब्लैक वाइट ड्रेस में कई पोज दिए.
हैलोवीन पार्टी में सोफी चौधरी वैमपायरल लुक में नजर आईं. वे ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी. वहीं उनके मुंह से खून टपक रहा था.
माधुरी दीक्षित ने भी ब्लैक ड्रेस पहना हुआ था. उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से ढका हुआ था. उन्हें इस लुक में पहचान पाना थोड़ा मुश्किल था.
जैकलीन फर्नांडिस हैलोवीन पर जलपरी बनी हुई दिखीं. एक्ट्रेस इस लुक में बेहद हसीन लग रही थीं.
दिव्या अग्रवाल के हैलोवीन लुक को फैंस के लिए पहचान पाना बेहद मुश्किल था. अभिनेत्री ने एक भूतिया गेटअप लिया था, जिसमें वह डरावनी लग रही थी.