Prabhat khabar Digital
ऐश्वर्या शर्मा फिलहाल सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' पाखी यानि पत्रलेखा का किरदार शो में मॉडल और एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा निभा रही हैं.
ऐश्वर्या शर्मा को टेलीविजन शो मेरी दुर्गा (2017), माधुरी टॉकीज (2019), जैसे शोज में अभिनय के लिए जाना जाता है.
हाल ही में वो एमएक्स प्लेयर की मूल रोमांटिक वेब-सीरीज़ "माधुरी टॉकीज़" (2020) में सागर वाही के साथ दिखाई दी थीं. उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में कैमियो रोल निभाए हैं.
8 दिसंबर 1992 को जन्मीं ऐश्वर्या शर्मा की टीवी की चर्चित चेहरा बन चुकी हैं. वे उज्जैन, मध्य प्रदेश, भारत के एक मध्यम वर्गीय हिंदू परिवार में जन्मी और पली-बढ़ी हैं.
उन्हें बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का शौक था. वो हमेशा से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहती थीं. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मुंबई चली गईं और कुछ समय में ही उन्हें सहायक भूमिका में एक अभिनेत्री के रूप में उद्योग में पहली सफलता मिली.
वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी तसवीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. वो असल जिंदगी में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं.
हाल ही में उन्होंने 'गुम है किसी के प्यार में' के स्टार नील भट्ट के साथ सगाई की है. दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. अब फाइनली इन दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया.