World Music Day 2021: Shah Rukh Khan हों या Alia Bhatt, एक्टिंग के अलावा बतौर सिंगर के रुप में भी बनाई है अपनी पहचान

Prabhat khabar Digital

बिग बी यानी अमिताभ बच्चन एक सिंगर भी हैं, उन्होंने "शावा शावा", "रंग बरसे", "होरी खेले रघुवीरा" जैसे अन्य गीतों में अपनी आवाज दी है

| instagram

शाहरुख खान ने बादशाह के गीत मैं तो हूं पागल और जोश के अपुन बोला जैसे गीतों में अपनी आवाज दी है

| instagram

आलिया भट्ट ने भी अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी सिंगिग से भी हमें लुभाया है. "समझवाँ", "इक कुड़ी", और "हमसफ़र"जैसे गानों में आलिया की आवाज सुनने लायक है

| instagram

फरहान अख्तर को अगर बॉलीवुड में टैलेंट के पावरहाउस कहें तो गलत नहीं होगा. फरहान एक निर्देशक, गीतकार, पटकथा लेखक, गायक, अभिनेता के रुप में अपने आप को स्थापित किया है हैंऑ. रॉक ऑन और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में अपनी आवाज देकर उन्होंने खुद को लाइव परफॉर्मर के तौर पर भी स्थापित कर लिया है.

| instagram

श्रद्धा कपूर की एक्टिंग के अलावा खूबसूरत आवाज को लोगों ने खूब सराहा है. "गलियां", "बेजुबान फिर से", और "सब तेरा" जैसे ट्रैक हैं जिन्हें फैंस ने पसंद किया है

| instagram

सलमान खान न केवल एक स्थापित अभिनेता, निर्माता और चित्रकार हैं, उन्होंने अपने करियर में कई हिट गाने भी गाए हैं. उनके सबसे अधिक पहचाने जाने वाले गीत "मैं हूं हीरो तेरा", "जग घूमया" और "हैंगओवर" हैं

| instagram

श्रुति का अभिनय के अलावा एक सिंगर भी हैं और उन्होंने बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग दोनों में कई गीतों के लिए अपनी आवाज दी है

| instagram

मल्टी टैलेंटेड आयुष्मान खुराना एक्टर के अलावा एक गायक भी हैं. आयुष्मान ने पहली बार उनकी पहली फिल्म विक्की डोनर में "पानी दा रंग" के साथ हमारा ध्यान खींचा. उसके उन्होंने बाला और अंधाधुन टाइटल ट्रैक में "नाह गोरिए" जैसे गीतों को आवाज दी है.

| instagram

सोनाक्षी सिन्हा ने 2015 में अपना पहला ट्रैक "आज मूड इश्कहोलिक है" रिकॉर्ड किया था और लाइव संगीत कार्यक्रम भी किया

| instagram