Prabhat khabar Digital
वरुण और नताशा ने हनीमून की प्लानिंग कर ली है. खबरों की मानें तो यह जोड़ी टर्की हनीमून पर जाएगी.
केम्पिंस्की के प्रसिद्ध होटल चिरागन पैलेस की तसवीर
बाहर से कुछ ऐसा दिखता है होटल चिरागन पैलेस
अंदर से इतना आलीशान है ये होटल, देखकर आंखें चौंधिया जाएगी.
इस जगह आप खूबसूरत रोमांटिक शाम बिता सकते हैं.
रात में भी यह पैलेस बेहद खूबसूरत दिखता है.
यह पैलेस होटल दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और महंगे होटल्स में से एक माना जाता है.