शाहिद कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण तक, बैकग्राउंड डांसर्स के तौर पर शुरू किया था करियर, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

बी-टाउन की पसंदीदा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक मॉडल के तौर पर इंट्री की थी. वो कुछ वीडियो एल्बमों का भी हिस्सा रही हैं. वह कुछ फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी दिखाई दी थीं.

| instagram

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत श्यामक डावर की डांस एकेडमी के स्टूडेंट थे और 'धूम 2' के टाइटल ट्रैक के बैकग्राउंड डांसर्स में से एक थे.

| instagram

रणवीर सिंह की स्टारडम की जर्नी आसान नहीं थी. उन्हें पहली बार कोई मिल गया के 'इट्स मैजिक' गाने और 'कभी खुशी कभी गम' के 'बोले चूड़ियां' में डांस करते देखा गया था.

| instagram

शाहिद कपूर ने पंकज कपूर के बेटे होने के बावजूद बॉलीवुड में संघर्ष किया है. उन्होंने 'दिल तो पागल है' और 'ताल' जैसी फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था. पिछले दिनों उनकी तसवीरें वायरल हुई थी.

| instagram

सलमान खान की बेहद लोकप्रिय फिल्म 'तेरे नाम' में डेजी शाह को 'लगन लगी' गाने में दिखाया गया था, जहां वह खान के ठीक बगल में डांस कर रही थीं.

| instagram

पूर्व मिस एशिया पैसिफिक से बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने अपने करियर की शुरुआत दक्षिण भारतीय फिल्मों की पृष्ठभूमि में की। वह एन स्वसा कात्रे गाने में नजर आई थीं.

| instagram

सिंघम में अपनी शुरुआत से पहले, काजल अग्रवाल ने ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म क्यों हो गया ना में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था.

| instagram

अरशद वारसी ने शुरुआत में इंडस्ट्री में बतौर कोरियोग्राफर काम किया था. उन्होंने कई बार बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया. अरशद वारसी ने फिल्म 'आग से खेलेंगे' में जीतेंद्र के साथ बैकग्राउंड डांसर के तौर पर दिखे थे.

| instagram