Prabhat khabar Digital
सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने थोड़े ही समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना ली है.
यदि आपको याद हो तो सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली सारा अली खान आज फैन्स को अपनी फिटनेस से प्रेरणा देने का काम करतीं हैं.
सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. इंस्टाग्राम पर वर्तमान में एक्ट्रेस को 34.8 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते नजर आते हैं.
सारा अली खान आज जिस मुकाम पर हैं, इसके लिए उनको कड़ी मेहनत करनी पड़ी है. उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि फैंस के दिलों पर वो राज करतीं हैं.
आपको बता दें कि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले सारा अली खान का वजन बहुत बढ़ा हुआ था. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया था कि पीसीओडी की समस्या के कारण उनका वजन 96 किलो तक हो चुका था. लेकिन सारा अली खान को शुरुआत से ही एक्टिंग और फिल्मों में बहुत दिलचस्पी थी.
अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने बहुत त्याग किया. एक्ट्रेस बनने के लिए सारा ने कठिन वर्कआउट और डाइट रूटीन फॉलो करना शुरू किया जिसके बाद आखिरकार सारा का वजन 46 किलो कम हो गया.
अपना वजन घटाने का उन्होंने मन बना लिया और सबसे पहले सारा अली खान ने जिम जाना शुरू किया. नियमित तौर पर सूर्यनमस्कार और प्राणायाम जैसे योगासन उनकी रूटीन में शामिल हो गये.
एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि एक्ट्रेस करीना कपूर की ट्रेनर नम्रता पुरोहित से वह पिलेट्स की क्लास लिया करती थीं. इसके अलावा अपनी ताकत बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस एरोबिक्स और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग एक्सरसाइज भी करने का काम उन्होंने किया.
आज भी सारा अली खान नियमित तौर पर एक्सरसाइज और योग करती हैं, जिसके फोटो और वीडियो वह इंस्टाग्राम पर साझा करती नजर आ जाती हैं.