Prabhat Khabar Digital Desk
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को खूबसूरत पहाड़ी वादियों की याद सता रही है. जिसके बाद उन्होंने अब कश्मीर के अलग अलग लोकेशन से तसवीरें शेयर की है.
इस तसवीर में वो खूबसूरत वादियों में बैठी नजर आ रही हैं. वो पिंक हुडी और ब्लैक लेगिंस में दिख रही हैं. उनकी तसवीर को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.
सारा अली खान नदी किनारे बैठकर धूप का आनंद लेती नजर आ रही हैं. सारा को वैसे भी ट्रैवलिंग से प्यार है और वो अक्सर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं.
उन्होंने तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, पहाड़ों की याद सता रही है. खासकर सूरज की किस. उन्होंने एक के बाद एक कई तसवीरें शेयर की है.
सारा अली खान इनदिनों 'अतरंगी रे' को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसके साथ ही वो अपनी तसवीरों की वजह से भी चर्चा में हैं. वो लगातार अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर कर रही हैं और फैंस को दीवाना बना रही हैं.
सारा खुद को मोटिवेट कैसी करती हैं? इस बारे में उन्होंने कहा था, मैं भ्रम में नहीं रहती हूं. कोई भी परेशानी हो उसका मैं सामने से सामना करती हूं.
सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 38 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. फैंस उनकी तसवीरों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.