Prabhat khabar Digital
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन-दिनों छुट्टियों के मुड में हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस मालदीव में थी, वहीं अब वह कश्मीर पहुंच चुकी हैं. सारा ने शेषनाग झील से कई तस्वीरें साझा की है.
सारा ने शेषनाग झील के पास से कई सारी फोटोज और वीडियो शेयर की है. इन तसवीरों में अभिनेत्री किताब पढ़ते, खाना खाते और दोस्तों के साथ कैम्पिंग करती नजर आ रही हैं.
सारा की सभी तसवीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं सारा भी इन फोटोज में काफी अलग लग रही हैं.
सारा ने इन तसवीरो को शेयर करते हुए एक खास कैप्शन भी लिखा, 'धूप की चटकीली रोशनी और तारों वाली रातें...रोशनी के लिए चांद की चमक और कैंप फायर...जब तक आप ऊंचाई को छू सकते हैं...और यहां बस जरूरत से ज्यादा खाना ही आपकी लड़ाई है...'
सारा ने शेषनाग झील के बड़े-बड़े पहाड़ों से कई फोटोज शेयर की. एक फोटो में सारा रेड जैकेट में दिखी, जिसमें वह पहाड़ को निहार रही हैं.
कश्मीर की खूबसबरत वादियों में सारा बोर्न फायर का भी मजा ले रही हैं. उनकी इश तसवीर में उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले दिनों पहले हॉलिडे मनाने मालदीव गई थीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा की अगली फिल्म 'अतरंगी रे' है. जिसमें वह अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष के साथ नजर आएंगी.