Prabhat khabar Digital
मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे की जिंदगी में सबकुछ सही नहीं चल रहा है. दरअसल उनके पति को सैम बॉम्बे को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. खबरों की मानें तो पूनम ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है.
पूनम ने थाने का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद सैम बॉम्बे को सोमवार की शाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी कि शिकायत दर्ज कराने के बाद पूनम को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
समाचार एजेंसी एएनआई की मानें तो मुंबई पुलिस ने कहा कि ‘सैम बॉम्बे पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत केस दर्ज करने का काम किया गया है.
एक्ट्रेस पूनम पांडे के सिर, आंख और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं. पूनम और सैम के बीच हुए विवाद के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
यदि आपको याद हो तो इससे पहले भी पूनम पांडे ने सैम बॉम्बे पर मारपीट का आरोप लगा चुकीं है. पूनम और सैम ने सितंबर 2020 में शादी की थी. शादी के कुछ ही दिन बीते थे कि पूनम ने सैम पर शारीरिक उत्पीड़न, धमकी देने और मारपीट के आरोप लगा दिये थे.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उस वक्त पूनम गोवा में शूटिंग में व्यस्त थीं. शिकायत के बाद पुलिस ने सैम को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि कथित तौर पर उन्हें अगले ही दिन जमानत दे दी गई थी.
उस समय पूनम ने कहा था कि वह अपने शादी के बंधन से मुक्त होना चाहती है.