बॉलीवुड की ये 10 खूबसूरत हसीनाएं, जिन्होंने एक्टिंग में भी मनवाया लोहा, PICS

Prabhat Khabar Digital Desk

मधुबाला ने अपने अभिनय से हिंदी सिनेमा के आकाश पर ऐसी अमिट छाप छोड़ी कि आज भी कई अभिनेत्रियां उन्‍हें अपना रोल मॉडल मानती हैं. मधुबाला को पहली बार हीरोईन बनाया डायरेक्‍टर केदार शर्मा ने. फिल्‍म 'राजकमल' में राजकपूर उनके हीरो बनें. इस फिल्‍म के बाद से ही 'सिनेमा की सौन्दर्य देवी' (Venus Of The Screen) कहा जाने लगा. लेकिन उन्‍हें बड़ी सफलता फिल्‍म 'महल' से मिली. महल ने कई इतिहास रचे. इस फिल्‍म के बाद उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Madhubala | intagram

बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री वैजयंती माला ने करीब 2 दशकों तक हिंदी सिनेमा पर राज किया. वैजयंती माला एक ऐसी एक्‍ट्रेस हैं जिन्‍होंने उस दौर के सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया. उन्‍होंने हिंदी सिनेमा में फिल्‍म बहार से डेब्‍यू किया था. वैजयंती माला एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं. उनकी हिट फिल्‍मों में नया दौर,नयी दिल्‍ली, देवदास, मधुमति, गंगा जमुना और संगम जैसी कई सुपरहिट फिल्‍में शामिल हैं.

Vyjayanthimala | intagram

फिल्म 'मदर इंडिया' का नाम सुनते ही आंखों के सामने नरगिस का चेहरा उभर आता है. ’मदर इंडिया’ में उनकी शानदार अदाकारी ने सभी पुरानी मान्याताओं को ध्वस्त कर आने वाली पीढी के लिए एक नया रास्ता खोला. कहा जाता है कि अगर आपने ‘मदर इंडिया‘ नहीं देखी तो हिंदी फिल्में नहीं देखी. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नोमिनेट किया गया. इस फिल्म के अलावा भी नरगिस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में शानदार अभिनय किया है.

Nargis | intagram

भारतीय सिनेमा की 'हिट गर्ल' के रूप में जानी जाने वाली आशा पारेख ने अपने पूरे करियर में कई व्यावसायिक रूप से सफल फिल्मों में काम किया है. आशा पारेख अपने समय की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्री (महिला) थीं और 1960 और 1970 के दशक की सबसे सफल अभिनेताओं (महिला) में से एक थीं. हिंदी सिनेमा की सबसे प्रभावशाली अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. एक्ट्रेस फिलहाल फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो रियेलिटी शोज में गेस्ट के तौर पर शामिल होती हैं.

Asha Parekh | intagram

हिन्दी फिल्मों की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान पचास, साठ, और सत्तर के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने हिंदी समेत तेलुगु और तमिल, बंगाली फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी का जलवा दिखाया है. उन्हें हिंदी सिनेमा में पहला ब्रेक मिला फिल्म सीआईडी से मिला. इस फिल्म में उन्होंने निगेटिव भूमिका अदा की. 'सीआईडी' से कामयाबी मिलने के बाद वहीदा को बतौर नायिका वर्ष 1957 की फिल्‍म 'प्‍यासा' में काम करने को मौका मिला.

Waheeda Rehman | intagram

बॉलीवुड की सदाबहार सुंदरी रेखा ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया हैं और जब भी 'इन आखों की मस्ती के..मस्ताने हजारों है' सॉन्ग याद आते ही एक्ट्रेस की खूबसूरत आंखें नजरों के सामने आ जाती हैं. रेखा आज भी एक्ट्रेसेस को खूबसूरती के मामले में बराबर की टक्कर देती है. उनकी अदाओं के दीवाने आज भी है जो उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते है. फिल्मों की बात करें तो रेखा ने 190 से ज्यादा फिल्में की हैं. एक्ट्रेस इन दिनों कुछ रियलिटी शोज, सीरियल्स के प्रोमोज वीडियो में नजर आती है.

Rekha | intagram

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में की हैं और उनकी एक्टिंग के दीवाने लाखों लोग है. इस उम्र में भी उनका जादू और करिश्मा कायम है. मा मालिनी अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने नृत्‍य को लेकर भी फेमस है. उनकी चर्चित फिल्मों में जॉनी मेरा नाम , तेरे मेरे सपने, राजा जानी ,सीता और गीता , शोले, धर्मात्मा, द बर्निंग ट्रेन, रज़िया सुल्तान, आँधी तूफान, अंजाम और बागबान जैसी फिल्‍में चर्चित हैं.

Hema Malini | intagram

अपनी सादगी और दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करनेवाली अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ उन्‍होंने दर्शकों को अपने नृत्‍य से भी बांधे रखा. माधुरी को बॉलीवुड की सफलतम अभिनेत्र‍ियों में शुमार की जाती है. हालांकि पिछले काफी समय से वे फिल्‍मों से दूर हैं लेकिन उनके प्रशंसक अब भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. माधुरी आखिरी बार साल 2014 में फिल्‍म 'गुलाब गैंग' में नजर आईं थी. हालांकि एक्ट्रेस रियेलिटी शो में जज के तौर पर नजर आ रही हैं.

Madhuri Dixit | intagram

दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत महज चार साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही कर दी थी. इंडस्ट्री की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी ने चांदनी से लेकर, चालबाज और नागिन जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी. श्रीदेवी को अपने जमाने की लेडी अमिताभ बच्चन कहा जाता था. अपने दौर में श्रीदेवी एक अभिनेता से अधिक फीस लेती थीं. उनके निधन को चार साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अपने चाहने वालों के दिलों में वह हमेशा जिदा रहेंगी.

Sridevi | intagram

'डिंपल गर्ल' दीपिका पादुकोण एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्‍होंने अपने अभिनय के दम पर आज बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में खुद को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की सूची में शामिल किया है. अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली अभिनेत्री हॉलीवुड में भी डेब्‍यू कर चुकी हैं. उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्‍म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. उनकी सुपरहिट फिल्‍मों में 'ओम शांति ओम', 'कॉकटेल', 'ये जवानी है दीवानी', 'रामलीला', 'बचना ए हसीनों', 'रेस 2', 'दम मारो दम', 'चेन्‍नई एक्‍सप्रेस', 'बाजीराव मस्‍तानी', छपाक और गहराइयां जैसी फिल्‍में शामिल है.

Deepika Padukone | intagram

'देसी गर्ल' के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा एक शानदार एक्‍ट्रेस होने के साथ-साथ एक सिंगर भी हैं. आज प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवा रही हैं. उन्‍होंने हिंदुस्‍तान की जनता को तो अपना बनाया ही है, दुनिया के अलग-अलग देशों में भी उनकी फैन फ्लोविंग खूब है. प्रियंका ने 'अंदाज', 'मुझसे शादी करोगी', 'कृष', 'डॉन 2', 'फैशन', 'बर्फी', 'सात खून माफ', 'कमीने', 'बाजीराव मस्‍तानी', 'दिल धड़कने दो' और 'मैरीकॉम' जैसी फिल्‍म में काम किया. इनदिनों वो हॉलीवुड में हाथ आजमा रही हैं.

Priyanka Chopra | intagram