'गदर' से लेकर 'शोले' तक, बॉलीवुड की इन 10 फिल्मों के बिके थे सबसे ज्यादा टिकट

Prabhat khabar Digital

सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म हम आपके हैं कौन के 7,39,67,000 टिकट बिके थे. यह फिल्म 90 के दशक की पारिवारिक और एंटरटेनमेंट से भरपूर ड्रामा फिल्म है.

| instagram

बॉलिवुड की आइकॉनिक फिल्म 'शोले' को रिलीज हुए 46 साल पूरे हो गए हैं. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन की फिल्म के 5,52,34,000 टिकट बिके थे.

| instagram

प्रभास, तमन्ना भाटिया और राणा दग्गूबाती की फिल्म बाहुबली सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के 5,40,43,000 टिकट बिके थे.

| instagram

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक प्रेमकथा का आज भी क्रेज है. फिल्म के टिकट 5,09,54,000 बिके थे

| instagram

शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे के 4,80,89,000 टिकट बिके थे.

| instagram

देशभक्ति से लबरेज फिल्म बॉर्डर के 3,70,21,000 टिकट बिके थे. आज भी आजादी के जश्न में इस फिल्म का जिक्र न हो, ऐसा नहीं हो सकता.

| instagram

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल के 3,69,32,000 टिकट बिके थे. फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थे.

| instagram

शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म कुछ कुछ होता है के 3,56,11,000 टिकट बिके थे.

| instagram

सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म बजरंगी भाईजान के 3,54,12,000 टिकट बिके थे.

| instagram